मोकामा और गोपालगंज में राजद के शानदार प्रदर्शन से तेजस्वी यादव गदगद. जी हां मोकामा में जहां एक बार फिर अनंतराज कायम रहा तो दूसरी ओर गोपालगंज में भाजपा की जीत हुई. लेकिन गोपालगंज में नजदीकी लड़ाई से तेजस्वी यादव खुश हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें सभी धर्म, जाति के लोगों ने वोट दिया है, इसलिए सभी को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मात्र दो साल में हमलोगों ने ये परफॉर्मेंस गोपालगंज में दिखाया है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगली बार विधानसभा चुनाव में हमलोग 20 हजार वोट से लीड करके दिखाएंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2020 में गोपालगंज में महागठबंधन का अस्तित्व नहीं के बराबर था. उस समय भाजपा का असली मुकाबला साधू यादव से हुआ था.
ऐसे में गोपालगंज में राजद की मजबूत उपस्थिति पार्टी के लिए खुशी की खबर है. वैसे इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी और नोटा ने राजद का खेल बिगाड़ दिया वरना स्थिति कुछ और हो सकती थी. वैसे तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मोकामा में उपचुनाव एकतरफा रहा और गोपालगंज में जहां 2020 में हम 40 हजार वोट से हारे थे इस बार सिम्पैथी फैक्टर होने के बावजूद मात्र 1700 वोटों से हार हुई. उन्होंने कहा कि हमलोगों का प्रयोग सफल रहा. तेजस्वी यादव ने कहा कि दिवाली और छठ त्योहारों के मौसम के बीच चुनाव हुआ लेकिन गोपालगंज में भाजपा के कोर वोटर में महागठबंधन ने सेंध मारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन की सभी पार्टियों को धन्यवाद देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , हम पार्टी के नेता , लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देते हैं कि हमलोगों ने मजबूत गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा वाले सोच में पड़े हैं कि उनके कोर वोट बैंक में हमलोग किस तरह से सेंध मार रहे हैं. इस तरह तेजस्वी यादव ने खुलकर महागठबंधन के दलों को बधाई देने के साथ ही भाजपा को चुनौती भी दे दी कि अब जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है और आगामी चुनावों में जनता भाजपा को न सिर्फ बिहार से बल्कि देश की सत्ता से दूर रखने के लिए मतदान करेगी.