RABG LIVE DESK: सहरसा: बीते 08 अप्रैल को सहरसा जिला के सौर प्रखंड के खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी ,प्रशासन के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी हुई इसके लिए पुलिस प्रशासन को बधाई ,लेकिन शेष बचे हुए अपराधी की गिरफ्तारी अब तक नही होने के साथ अब तक मुखिया के परिजनों को जो मुआवजा मिलता है अब तक नही मिलने पर आक्रोश प्रकट करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा देने का मांग सरकार से किया गया ।
06 जुन का सौर प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के ईटहरा गांव निवासी कैलाश साह के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की हत्या कर गांछ मे लटका दिया गया ,प्रशासन के द्वारा अब तक कोई करवाई नही किया गया ,जो कि निंदनीय के साथ चिंतंनीय है ।
तीसे घटना इसी सौर प्रखंड के गम्हारीया पंचायत के ईटहरा गांव निवासी शिवेंद्र साह जी के माता -पिता 12 मार्च को पुर्णिया से लौटने के दौरान हत्या कर एन एच सैवाला के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया , जिसका पहले एफायर दुर्घटना का दर्ज हुआ ,जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो पीड़ीत परिजन के द्वारा प्रशासन से मिलने पर 302 का मामला दर्ज किया गया ,लेकिन आज तक किसी भी लोगों का गिरफ्तारी नही हुआ है।