RABG LIVE DESK: लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर के कई दिनों से चर्चाएं चल रही है आप तो बता दे कि लालू प्रसाद यादव अपने आवास में गिर जाने की वजह से उनके कंधे की हड्डियां टूट गई है. जिसके बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने खुद ड्राइव कर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं उनकी तबीयत खराब होने के बाद कई नेता अस्पताल पहुंचकर उनकी तबीयत का जायजा लेने जा रहे हैं तो वही आज उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी पारस अस्पताल जाकर डॉक्टरों से लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य को लेकर के जायजा लिया है!
इसी बीच मंगलवार की देर शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत का हाल चाल पूछा एवं उन्होंने तेजस्वी से कहा कि हमारी यही कामना है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए जिस वक्त पीएम मोदी का फोन आया था उस वक्त तेजस्वी यादव अस्पताल में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पास थे आपको बता दे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को फोन कर लालू यादव की वर्तमान हालत और चल रहे इलाज के बारे में डिटेल जाना. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को अपने पिता के स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी दी. पीएम मोदी ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और तेजस्वी की हौसला अफजाई की.
तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के पथ निर्माण मंत्री बीजेपी के नेता नितिन नवीन ने भी मंगलवार को पारस अस्पताल पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात करते हुए लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की ईश्वर से कामना भी की! वहीं लालू प्रसाद यादव के परिवार वालों ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली एम्स में उनकी बेहतर इलाज की जाएगी और उन्हें एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली आज रवाना किया जाएगा!