RABG LIVE DESK: बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि बिहार के स्थानीय निकाय पदाधिकारी के 24 सीटों पर होने वाली एमएलसी (MLC). चुनाव को लेकर काफी दिन से चर्चा हो रही थी लेकिन आज इस चुनाव की तारीख का ऐलान भी हो गया है!
बता दे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीना 4 अप्रैल को एमएलसी की वोटिंग होगी. आपको बता दें कि बीते साल 2021 में 17 जुलाई को 19:00 विधान पार्षद रिटायर हुए थे जबकि वही तीन विधायक पार्षद चुनाव लड़ कर विधायक बन गए थे! तो वहीं इनमें से दो विधायक पार्षद का निधन हो गया था इसलिए एक साथ इन 24 सीटों पर अब यह चुनाव होने जा रहा है|
जिन 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हुआ था, उसमें से राधा चरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुन्ना जी पांडेय , बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार के नाम शामिल थे.