RABG LIVE DESK खगड़िया: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के खगड़िया जिले से आ रही है आपको बता दें कि बीती रात बादल की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश से वहां के लोगों में कोहराम मच गया है आपको बताते चलें कि खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत बीती रात वज्रपात गिरने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई है और कई पशुओं की भी जान चली गई है!
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वज्रपात जहां पर गिरी है वहां पहुंचकर लोगों का जायजा लिया सूत्रों की मानें तो आपको बता दें परबत्ता प्रखंड के जोरावर पुर पंचायत के नया गांव निवासी मृदुल सिंह का पुत्र लाल बाबू सिंह का वज्रपात गिरने से दियारा क्षेत्र में मौत हो गई है जिसके बाद उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल भी है पुलिस प्रशासन ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख जताया है!
तो वहीं दूसरी तरफ मड़ैया ओपी क्षेत्र के कुल 12 पंचायत के डोलिया निवासी वार्ड नंबर 4 रविंद्र मंडल की भी मौत इस भयानक वज्रपात गिरने से हो गई है और वह भी इस घटना के चपेट में आ गए हैं तो वही बताते चले कि परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैया चक में भी बज्रपात गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इस भयानक घटना और कई बेजुबान पशुओं और लोगों की मौत की खबर सुनते ही गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन ने स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मी को घटनास्थल पर भेज दिया है!