RABG LIVE NEWS DESK: इस वक्त की खबर उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी हुई खबर सामने आ रही है. जहां योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने वाली शख्स को यूपी पुलिस ने बड़े ही मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि लखनऊ साइबर सेल से पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया है !
आपको बता दे की शनिवार 13 अगस्त को एक शख्स के द्वारा योगी आदित्यनाथ को चिट्टी मिली थी जिसमें बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी ! चिट्ठी में लिखा था कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. साथ ही लिखा था कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगो ने रुलाया है उनके आंसुओ का बदला लिया जाएगा. जिसके बाद यूपी के पुलिस प्रशासन लगातार उस शख्स को खंगालने में जुटी हुई थी! सीएम योगी आदित्यनाथ को 3 दिनों के अंदर दो बार जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसमें 8 अगस्त से पहले 2 अगस्त को ही सीएम को धमकी मिली थी साथ ही साथ उन्हें यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी !
हालांकि गोरखपुर पुलिस को कामयाबी हासिल मिल गई है और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी रखा है
योगी आदित्यनाथ के साथ में देवेंद्र तिवारी को भी बम से उड़ाने की उस चिट्ठी में बात कही गई थी जिसके बाद यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था|