RABG LIVE DESK: आज सावन की पहली सोमवारी में देशभर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है आज सुबह से ही भगवान शिव पर लोग जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतार में लगकर भगवान शिव के ऊपर जलाभिषेक कर रहे हैं!
ऐसा मानना आहै कि शिवजी पर सावन में जल अभिषेक करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लेकर हर शहरों और मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारे से मंदिर गूंज उठा है!
विश्व भर में प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज सावन के पहले सोमवार पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की भस्म आरती में शामिल हुए तो वही देवघर में सुबह 3:00 बजे से बाबा बैजनाथ का पट खुल गया है और विधि विधान से सावन के पहले सोमवार की पूजा अर्चना की गई पंडित समाज के विशेष पूजा लगभग 55 मिनट तक चली इसके बाद भक्तों को बाबा को स्पर्श किए बाहर से ही जलाभिषेक कराया गया !
कांवड़ियों की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी है सावन की शुरुआती सोमवार से ही कावड़ियों की यात्रा भी शुरू हो गई है! ऐसा मान्यता है कि बाबा को जल और बेलपत्र के साथ-साथ भांग धतूरे चढ़ाने से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही साथ बाबा को चंदन के लेप के साथ विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों के सहित बेलपत्र चढ़ाकर पूजा को पूर्ण करते हैं!