पिता की तरह डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESK: आज देश को 50वें मुख्य ध्यान के तौर पर डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ ग्रहण किया है 10 नवंबर साल 2024 तक पद पर बने रहेंगे DY चंद्रचूर. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर इस पदभार को ग्रहण किया है बुधवार की सुबह राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने चंद्रचूर को प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करवाई है ! शपथ ग्रहण करते वक्त चंद्रचूर ने कहा कि देश की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है हम भारत के सभी नागरिकों के हित की सदैव रक्षा करेंगे ! चाहे वह तकनीक हो या न्यायिक सुधार के मामले हो या फिर रजिस्ट्री सुधार हो !

इससे पहले आपको बता दे इससे पहले यूयू ललित चीफ जस्टिस का पदभार संभाला था सीजीआई के तौर पर 74 दिनों का छोटा कार्यकाल उनका था जो 8 नवंबर को पूरा हो गया है अब जस्टिस चंद्रचूड़ 2 साल यानी 10 नवंबर 2024 तक CJI का पदभार संभाले रहेंगे !

पिता की तरह डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50 में मुख्य न्यायाधीश
पिता की तरह डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

यहां आपको यह भी बता दे कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पिता देश के 16वे चीफ जस्टिस रह चुके थे वही वर्तमान समय में राजनीति में जहां लोग वंशवाद के सहारे बड़े पद को हासिल करते हुए नजर आते हैं तो वही दूसरी ओर चंद्रचूर परिवार अपने मेहनत और शिक्षा के दम पर इतने ऊंचे मुकाम को हासिल किया है उनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूर का कार्यकाल 22 फरवरी साल 1978 से 11 जुलाई 1985 तक करीब 7 साल रहा यह किसी सीजेआई का अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल है पिता के रिटायर होने के 33 साल बाद उनके बेटे जस्टिस जी बाई चंद्रचूर सीजेआई बने हैं सुप्रीम कोर्ट के भी इतिहास का रिकॉर्ड बन चुका है यह एक उदाहरण है कि पिता के बाद बेटे भी सीजीआई CJI बनेगा

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts