RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत महेशवारा गाँव में स्थित श्री जयमंगला राजनीति पुस्तकालय की ग्यारह सदस्यीय कमिटि का गठन किया गया। इसमें दर्जनों ग्रामवासियों के द्वारा सर्वसम्मति से सदस्यों का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए जहाँ मिथिलेश सिन्हा, वहीं सचिव पद नवल किशोर सिंह एवं कोषाध्यक्ष अरुण सिंह को बनाया गया,
कार्यकारणी सदस्य योगेन्द्र सहनी अधिवक्ता, महेश यादव, गोपाल सिंह, विजय सिंह, कपिलेश्वर राम,हरिहर सिंह, रेणु देवी ( उपमुखिया), सुनील सिंह को बनाया गया।अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा ने कहा कि हमारा गांव आज से कई वर्षों पहले आदर्श गांव के नाम से विख्यात था। यहां के लोगों के द्वारा ग्राम में नाट्य कला मंच, पुस्तकालय, विद्यालय, खेल मैदान आदि की स्थापना करते हुए सारे क्षेत्रों में लगातार वर्षो तक उत्कृष्ट कार्य किया था। परिणाम हुआ कि महेशवारा गाँव को पूरे ज़िले में आदर्श ग्राम का दर्जा मिला था। कुछ वर्षों में हमारा समाज विसंगतियों की ओर जा रहा है।हमारे इस संगठन का कर्तव्य होगा गाँव में शिक्षा , स्वास्थ्य, संस्कृति, परंपरा के मूल रूप को समाज मे फैलाकर समाज को श्रेष्ठ समाज मे परिणत करना।
वहीं कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सहनी (अधिवक्ता) ने कहा कि मुझे यह जानकर काफी अच्छा लगा कि गाँव के दर्जनों लोगों के मन मे इच्छा है कि समाज सुधार कार्य हेतु कमिटी गठित करते हुए समाज को बेहतर पथ पर लाया जाए। इस रास्ते पर चलने के लिए मैं अंतिम सांस तक पूरी निष्ठापूर्वक अपने ग्रामवासियों के साथ रहूँगा।मौके पर सरपंच रामनंदन महतो, विनोद कुमार सिंह, संजीव महाराज, रतन लाल महतो, केशव सिंह, कन्हैया झा,शंकर राम सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थे,