RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) विधान पार्षद चुनाव का मतदान के साथ सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शान्ति पूर्ण सम्पन्न। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव के लिए 153 मतदाताओं में से 152 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ।
शुरूआती दौर में मतदान धीमा रहा लेकिन दिन चढते ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ धीरे – धीरे बढ़ती गई।लगभग ढाई बजे तक मतदान चला। एक मतदाता को छोड़कर सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान केंद्र पर किसी भी समय मतदाताओं की ज्यादे भीड़ नहीं देखा गया।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, एसडीओ अशोक कुमार तथा डीएसपी चंदन कुमार ने मतदान केंद्र का जायजा लिया।शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नावकोठी थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार सहित प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान सक्रिय दिखे। मतदान समय के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद