RABG LIVE DESK: राजद की 10 फरवरी को पटना के होटल मौर्या के अशोक सभाकक्ष ( अमर शहीद जगदेव प्रसाद सभागार ) में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लालू यादव की उपस्थिति में शुरू हुई बैठक में अगले सत्र के संगठनात्मक चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। बैठक में देश और प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा कि गयी और साथ ही बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित लगभग तीन सौ प्रतिनिधि भाग लिए ! बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य राज्यों से पार्टी प्रतिनिधि पहुंचे इस बैठक में राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी, इसके साथ ही पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की गयी
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए वहीं बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नहीं पहुंची, आरजेडी के अन्य प्रमुख नेता जो पहली कतार में बैठे हैं, उनमें पूर्व मंत्री कांति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री रमई राम, उदय नारायण चौधरी, अशफाक करीम शामिल है. हालांकि पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए, वही तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मी से बताया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के विस्तार पर चर्चा की गयी और साथ ही राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का चयन किया गया, वही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नवंबर में किया जायेगा, हालांकि RJD की कमान अभी लालू यादव के हाथों में ही रहेगी। लालू यादव ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।
इस बैठक में संगठनात्मक चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। देखिये पूरी लिस्ट