कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मुकेश सहनी का भी दिखेगा जलवा. जी हां मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में जिस तरह से कई राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी है उससे साफ है कि कुढ़नी में काफी जोरदार टक्कर होने की संभावना है. आपको बता दें कि AIMIM के तरफ से कुढ़नी में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कि यह उपचुनाव VIP केवल लड़ेगी ही नहीं बल्कि जीतेगी भी. उन्होंने बताया कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद कुढ़नी से चुनाव लड़ने का फैसला हुआ और फिर इसकी घोषणा भी कर दी गई.
राजीव मिश्रा ने बताया की 16 नवंबर को नामांकन दाखिल किया जायेगा. वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो खुद मुकेश साहनी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को हराना उनका मुख्य मकसद है. VIP प्रवक्ता ने कहा कि बोचहां के उपचुनाव में हमने अपनी ताकत दिखाई है और कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी हम एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे. VIP पार्टी ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन किया था, हालांकि इसका बहुत आसार क्षेत्र में देखने को नहीं मिला लेकिन वीआईपी के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के फैसले से महागठबंधन और भाजपा दोनों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. वैसे मोकामा और गोपालगंज बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी VIP ने अपना प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा की थी लेकिन बाद में पलट गए थे. ऐसे में मुकेश सहनी कुढ़नी विधानसभा में अपना दावा पेश करेंगे या नहीं इसमें थोड़ा संशय बना हुआ है. हालांकि अगर मुकेश सहनी ने पूरी ताकत के साथ कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में अपना दावा पेश कर दिया तो इससे निश्चित रूप से महागठबंधन और भाजपा के सामने मुश्किलें खड़ी हो जाएगी. अब देखना यह है कि कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी क्या रणनीति अपनाते हैं.