RABG LIVE NEWS DESK: दिनांक 24.08.2024 को कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़ पटना के प्रांगण में डॉक्टर आर एन सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की अध्यक्षता में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 21वी बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक दीप प्रज्वलित कर किया गया | सर्वप्रथम डॉ कुमारी शारदा वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान द्वारा केंद्र में संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रुप से ऑन फार्म ट्रायल अग्रणी पंक्ति प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण की वृहत जानकारी दी गई तथा किसानों की संदर्भ में दुगनी आए हेतु जल संरक्षण समेकित कृषि प्रणाली संबंधी योजना बनाकर कार्य करने पर बल दिया जाए उक्त बैठक में कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमरेंद्र कुमार ने जिले के सब्जी उत्पादक किसानों की एक सूची बनाकर गुणवत्तापूर्ण सब्जी के 20 उत्पाद संस्थान की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने हेतु केंद्र को निर्देश दिया |
उक्त बैठक में डॉ सुरेंद्र बहादुर सिंह क्षेत्रीय निदेशक पटना द्वारा भी किसानों के संदर्भ में मूल्य निर्धारण एवं बाजार की समस्या के बारे में अवगत कराया गया एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कार्य की सराहना की| तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी गण में अपने अपने विचार प्रकट किए डॉ आर. एन. सिंह सह निदेशक प्रसार शिक्षा द्वारा बीज उपचार पंक्ति में बुआई धान की सीधी बुआई अपनाकर मौसम के बदलते परिवेश में कृषि पर होने वाले कुप्रभावों को कम करने पर बल दिया गया|
साथ ही किसानों के लाभ के लिए मौसम एवं बाजार के सामंजस्य को जरूरी बताया गया. जिला कृषि पदाधिकारी पटना द्वारा किसानों की समस्या के लिए उचित मूल्य पर खाद एवं सरकार द्वारा संचालित किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा किसानों के लिए संकर सब्जी बीज पर सरकारी प्रोत्साहन मशरूम एवं मधुमक्खी पालन इत्यादि राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तार चर्चा किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु सरकारी पहल एवं सहायता को रेखांकित किया. जीविका के जिकोपार्जन विशेषज्ञ ने कृषि विज्ञान केंद्र की सहभागिता सेल लघु एवं सीमांत पोषक परिवारों को होने वाले लाभ को बताया तथा इसका दायरा और विस्तृत करने की सलाह दी !
प्रगतिशील किसान श्री चंदन कुमार ने किसान हित में सरकार की ओर से और अधिक प्रोत्साहन देने पर बल दिया प्रगतिशील किसान श्री अजीत कुमार ने जैविक खेती खरपतवार एवं रोग नियंत्रण हेतु वैज्ञानिकों से इस पर कोई ठोस कदम उठाने की बात कही इस बैठक में केंद्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया |
मंच का संचालन करते हुए आगंतुक अथितियों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक डा० विष्णु देव सिंह के द्वारा किया गया।