RABG LIVE DESK: खबर बिहार से आ रही है जहां लगातार हो रही बारिश से अब बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है जी हां हम आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कहर अब शुरू हो गया है जिले के 3 प्रखंडों औराई कटरा और मीनापुर में तबाही का आलम मचा हुआ है! इलाके से बहने वाली बागमती उफान पर आ चुकी है!
लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने लगी है दर्जनों गांव के घरों में पानी घुस गई है और लोग बांध की ओर पलायन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी झर जाने के वजह से गांव का कनेक्शन मुख्यालय से भंग हो गया है लोग इधर उधर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं घर में पानी घुस जाने के कारण लोगों को काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है!
उत्तरी बिहार के कई जिले और सीमांचल इलाके में मंगलवार को कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर चले जाने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सीमांचल के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के साथ-साथ पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सुपौल और अन्य जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ से प्रभावित लोगों ने बिहार सरकार को आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार कहने के बावजूद भी बिहार सरकार हमारी बातों को संज्ञान में नहीं ले रहे हम इतने मुसीबतों का सामना करते हुए रहते हैं लेकिन फिर भी कोई मदद नहीं मिलती है उन्होंने कहा कि कटान को रोकने के लिए भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन नदी के पानी के बहाव के कारण सब बेकार हो जा रहा है तो वही आपको बता दें कि भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है!