जानिए कौन हैं ओम प्रकाश गुप्ता , क्या अचानक मौका पर चौका लगाने आए हैं या समाज सेवा से है पुराना कनेक्शन ?

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESK:  ओम प्रकाश गुप्ता पिता-गौरी शंकर साह, समाजसेवी हैं. तकरीबन दस सालों से समाज सेवा में सक्रिय हैं। पहले भी ये कॉउंसीलर का चुनाव लड़ चुके थे। तब वार्ड न. 43 की महान जनता ने इन्हे अपना मत देते हुए दुसरा स्थान दिया था। स्वच्छ सुंदर और प्रदूषण मुक्त मुजफ्फरपुर के निर्माण करने का सपना पालने वाले ओम प्रकाश गुप्ता शहर के जाने माने बिजनेस मैन के रूप में अपनी अग्रणी पहचान रखते हैं।

ओम प्रकाश गुप्ता जिस तरह से मुजफ्फरपुर के सैकड़ों लोगों के लिए अपने बिजनेस के माध्यम से रोजगार सृजन कर रहे हैं उनका संकल्प यह है कि आने वाले समय में हर साल नगर निगम के अंदर तीस हजार नौकरियों का सृजन करेंगे। इसके अलावा समाज के वंचित तबके से आने वाले सफाई कर्मियों को स्थाई करने एंव नगर निगम में पुराना वेतनमान लागू करवाने और पुराना पेंशन बहाल करवाने का काम करेंगे।
बेतरतीव तरिके से लगने वाले पुटपाथी दुकानदारों को स्थायिकरण करेंगे, उनके लिए 24 घंटें फ्री बिजली , पानी , उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।

नरकिय जिंदगी जी रहे झुग्गीवासियों कों दलदल से, निकालने के लिए खाली पड़े नगर निगम के जमीन पर क्वार्टर बना कर स्थाई तौर बसाने का काम करेंगे इसके साथ हीं इनका बिजली पानी फ्री देने का काम करेंगे। इन्हें होल्डिंग टैक्स से मुक्ति दी जाएगी।
आम शहरवासियों के जेब पर डांका डाल रहे प्रीपेड मिटर की विदाई की समुचित तैयारी की जाएगी।
शहर में जलजमाव की समस्या का समुचित समाधान के लिए अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण करवाने का काम करेंगे ।

ओम प्रकाश गुप्ता का ऐसा मानना है कि स्मार्ट सिटी का सपना सही मायने में धरातल पर लाने के लिए शहर के सड़कों का चौड़ीकरण एंव बड़े पैमाने पर केंद्र एंव राज्य सरकार से डबल डेकर फ्लाई ओवर की मांग एक महत्वपूर्ण मांग है। यदि शहर की महान जनता हमें मौका देती है तो शपथ ग्रहण के साथ राज्य एंव केंद्र सरकार के सामने सशक्त स्थाई समिति से पास करवा कर ज्ञापन देने का काम करेंगे।
मुजफ्फरपुर शहर आज दुनिया के टॉप दस प्रदूषित शहरों में शामिल है। यदि मुजफ्फरपुर की जनता इन्हें मौका देती है तो वे स्वच्छ, सुन्दर और सामाजिक , राजनैतिक , आर्थिक प्रदूषण मुक्त शहर बनाने का काम करेंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts