RABG LIVE NEWS BHOJPURI DESK: गणेश चतुर्थी के मौके पर भोजपुरी गीतों की डिमांड बढ़ती जा रही है | गणेश चतुर्थी का त्योहार भक्तों के बीच पर ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आपको बता दें की इस मौके मुंबई के महाकाल स्टूडियो में किरण सहानी और अनुज तिवारी जी का गणपति सॉन्ग रिकॉर्ड किया गया|
यह गाना भगवान गणेश की वंदना से शुरुआत की गई है आपको बता दें कि यह पूरे गाने में गणेश वंदना ही है जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं | इस पूरी गाने में आपको बता दें कि गणेश जी का मंत्र है जिसकी संगीत अनुज तिवारी ने दिया है और महाकाल स्टूडियो के डायरेक्टर बिरजू पाल ने इस मंत्र को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया है|
यह सॉन्ग आप यहाँ सुन सकते है |
इस सॉन्ग को रिलीज होते ही लोगों को पसंद कर रहे हैं और भक्ति में डूब रहे हैं| यह गाना रब म्युजिक से सांन्ग की वीडियो रिलीज हुआ है और बिल्कुल नए अंदाज में गणेश जी का मंत्र सुनने को इस वीडियो के माध्यम से मिलेगा इस अवसर पर कुछ खास बातचीत की हमारे महाकाल स्टूडियो के डायरेक्टर बिरजू पाल और गायिका किरण सहानी ने |
यह गाना गणेश चतुर्थी पर खूब धूम मचाने वाला है गणेश जी के इस भोजपुरी गीतों के साथ आप भी गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना से लेकर विसर्जन तक इस गाने मे झूमने पर मजबूर हो जाएंगे |