RABG LIVE DESK: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कभी भी अपने रिश्ते को फैंस के सामने नहीं लाते हैं लेकिन लोग अच्छी तरह से समझते हैं। आए दिन दोनों साथ में नजर आते रहते हैं। वहीं दोनों का एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में कियारा आडवाणी का बर्थडे था, तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके साथ दुबई में थे। जब दोनों ही कपल लौटकर इंडिया वापस आए तो दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक लोअर के साथ ब्लैक जैकेट पहन रखा था। तो वहीं कियारा आडवाणी ने ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी थी।
बताते चलें कि सूत्रों के हवाले से जब पेपराजी को खबर मिली तो उन्हें कैमरे में कैद करने लगे।
साथ ही साथ यह भी बता दें कि फोटोज और विडियोज लेते वक्त सिद्धार्थ मल्होत्रा नाराज होते भी दिखे रहे थे। बता दें कि बीते दिनों खराब आई थी की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का ब्रेकअप हो गया है लेकिन इस खबर के बाद भी दोनों साथ में नजर आए हैं। हालांकि सिद्धार्थ और कियारा ने खुद इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
अगर दोनों के के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कियारा आडवाणी की जून में रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन के साथ नजर आया थीं। अब वह फिल्म ‘गोविंदा नाम है मेरा’ नजर आने वाली हैं। वहीं बात करते है सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो पिछली बार उन्होंने फिल्म ‘शेरशाह’ में कियारा के साथ काम करते दिखे थे। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘मिशन मजनू’, ‘थैंक गॉड’ और ‘योद्धा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं।