खगड़िया: राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया !

MUST READ

What to Look for in Online Data Room Providers

The top data room providers provide a range of useful tools. You should look for features like a comprehensive dashboard, file uploading and storing...

 

RABG LIVE DESK: परबत्ता से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/खगड़िया:परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित मां भगवती क्लब डुमरिया बुजुर्ग के तत्वाधान में मां भगवती स्थान के प्रांगण में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल और सियादत पुर अगुवानी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने संयुक्त रुप से मैच का विधिवत उद्घाटन किया।

अपने उद्घाटन भाषण में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा की खेल से मनुष्य स्वस्थ रहते हैं। इससे आगे बढ़ने का मौका मिलता है, सामाजिक दूरियां घट जाती है। नए संबंध कायम होता है । जबकि मुखिया स्मृति कुमारी ने कही की परबत्ता खिलाड़ियों की धरती रही है। खेल के बदौलत भी कई लोग नौकरी में गए हैं। खासकर युवा वर्ग में खेल से आगे बढ़ने की तमन्ना भी रहती है। कई दृष्टि से खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण उद्घाटन मैच गाजीपुर एवं बनारस के बीच खेला गया ।

इस दो दिवसीय मैच में मिर्जापुर, गाजीपुर, बनारस, रतनपुर, भागलपुर, बिहट, बेगूसराय एवं खगड़िया की टीम भाग ले रही है। वहीं मौजूद त्रिपुरारी सिंह, रजनीश कुमार, गैइनू कुमार, फंटूश चौधरी, निरंजन चौधरी, सतीश मिश्रा, हरिनंदन मिश्र आदि ने कहा कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों व कस्बों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है। वही स्कोरर के रूप में हरीश कुमार एवं अमित कुमार कॉमेंटेटर के रूप में वेदानंद मिश्रा हरिनंदन मिश्रा आदि मौजूद थे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts