RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा लतीफ पंचायत के कूढा धार के समीप भारत लेयर मुर्गा फार्म के संचालक मोहम्मद शरीक हुदा इंजीनियर को डीएम आलोक रंजन घोष ने युवा उद्यमी को किया प्रोत्साहित । बताते चलें कि युवा उद्यमी जो विदेश में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे ।
उन्होंने अपने नौकरी छोड़ कर उद्योग में लग चुके हैं बताते चलें कि इनका कहना है इस व्यवसाय में अगर नुकसान भी होता है तब पर भी कोई खास नुकसान नहीं होगा अगर फायदा होता है तो 4 गुना फायदा होता है
यही कारण है की कई युवा अपनी नौकरी छोड़ गांव में ही व्यवसाय से जुड़ रहे हैं। बताते चलें कि मोहम्मद शरीफ हुदा जो इंजीनियर थे 70000 हजार की नौकरी छोड़ मुर्गी पालन में लग गए हैं अभी फिलहाल इस फॉर्म में 13000 हजार 600 सौ मुर्गा का पालन किया जा रहा है बताते चलें कि यह फॉर्म 2021 में खोला गया है जो कि एक करोड़ की लागत से यह फॉर्म का निर्माणाधीन किया गया है। वही फॉर्म के संचालक मोहम्मद शरीफ खुदा इंजीनियर का कहना है कि यहां यातायात की सबसे बड़ी समस्या है।