गुजरात में भाजपा को पटखनी देने के लिये तैयार आम आदमी पार्टी ने किया CM कैंडिडेट का ऐलान. जी हां गुजरात में भाजपा की तीन दशक पुरानी सल्तनत उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में पार्टी के झंडे गाड़ दिए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पार्टी उम्मीदवार की घोषणा कर दी ताकि राज्य में किसी को कोई दुविधा नहीं रहे. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे. इस मौके दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कमरे में बैठ कर यह तय नहीं करते हैं कि हमारा सीएम उम्मीदवार कौन होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर भी हमने यही किया था. केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट केजरीवाल ने नहीं चुना था बल्कि पंजाब की जनता ने चुना था.उन्होंने कहा कि हमने पंजाब की जनता से पूछा था आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट कौन होना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि हमने गुजरात की जनता से पूछा था कि आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जनता ने जमकर वोटिंग की और हमारे पास 16 लाख 48 हजार 500 के करीब रेस्पॉन्स आए, जिसमें 73 फीसदी लोगों ने ईशुदान गड़वी का नाम लिया. बता दें कि इसुदान गढ़वी ओबीसी समुदाय से आते हैं और गुजरात में ओबीसी समुदाय सबसे ज्यादा है. वहीं गढ़वी जाति की संख्या भी एक प्रतिशत है. ऐसे में इनके वोट से कई सीटों पर जीत हार तय होती है. यह एक महत्वपूर्ण कारण है कि उन्हें सीएम चेहरा बनाया गया. साथ ही उनकी साफ-सुधरी छवि भी एक कारण मानी जा रही है. चर्चा है कि सौराष्ट्र इलाके की किसी सीट से आम आदमी पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है. अगर सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी के उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने उच्च शिक्षा के बाद अहमदाबाद के गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता कर अध्ययन किया और पत्रकार बने. उन्होंने विभिन्न मीडिया चैनलों के साथ काम किया और इस दौरान कई महत्वपूर्ण काम किए. साथ ही करोड़ों रुपये के घोटालों का भी पर्दाफाश किया. इसुदान गढ़वी गुजराती के एक प्राइवेट चैनल के लोकप्रिय एंकर थे, जहां कि उन्होंने महामंथन नाम का शो शुरू किया. खुद को ‘नायक’ बताने वाले गढ़वी जनता के लिए उम्मीद और न्याय की बात करते रहते थे. जिसकी वजह से वे जनता के सामने लोकप्रिय हुए और आज वे आम आदमी पार्टी के तरफ़ से CM उम्मीदवार भी बन गए. अब देखना यह है कि वे किस तरह से भाजपा को चुनौती देते हैं.