RABG LIVE NEWS DESK: परवत्ता में होगा 30 को कर्पूरी चर्चा मंत्री व सांसद सहित जदयू के दिग्गज नेता भाग लेंगे : बब्लू मंडल \ खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट \ खगड़िया: परबत्ता मे जनता दल यूनाइटेड प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 30 सितम्बर 2023 को विधायक आवास पर परवत्ता मे विधानसभा स्तरीय भव्य जन नायक कर्पूरी ठाकुर चर्चा का आयोजन किया जाएगा।उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कर्पूरी चर्चा की तैयारी के सिलसिले में परवत्ता विधायक आवास स्थित कार्यक्रम स्थल के मुआयना करने के उपरांत कही।
जे डी यू के जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 जनाब जमां खान साहब,सांसद दिलेश्वर कामत,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आर एन सिंह, पूर्व मंत्री सह विधायक बीमा भारती, विधायक विजय सिंह निषाद,परवत्ता विधायक डॉ0 संजीव कुमार ,मो0अलीम अंसारी ,पूर्व विधायक लखन ठाकुर व मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित पार्टी के प्रदेश एवं जिला स्तरीय जदयू के नेतागण शिरकत करेंगे।
मौके पर पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मिथलेश कुमार, जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, मणि भूषण राय,उमेश सिंह पटेल,परवत्ता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध साह, साकेत कुमार, महासचिव निलेश पासवान, गौतम पोद्दार,विकास यादव एवं नवनीत ठाकुर आदि मौजूद थे।