RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास \करगहर पैक्स अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार सिंह\ बिक्रमगंज/रोहतास। इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास जिले के करगहर प्रखंड से आ रही हैं, जहां बाइक सवार अपराधियों के द्वारा करगहर के पूर्व प्रमुख सह करगहर पैक्स अध्यक्ष की विजेंद्र यादव की सुबह सवेरे गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
घटना करगहर थाना क्षेत्र के निम डीहरा रोड की बताई जा रही है, जहां अपराधियों ने खेत में काम करने पहुंचे पैक्स अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए और गोली लगने के बाद पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही रोहतास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव नीमडीहरा रोड में खेती के कार्य के लिए गए हुए थे तभी बाइक सवार 6 की संख्या में आए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की इस घटना में पैक्स अध्यक्ष को 2 गोलियां लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।सुबह-सुबह हत्या की इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस ने मृतक पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है, और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है। आपको बता दें कि इससे पूर्व में भी अपराधियों के द्वारा पूर्व प्रमुख पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वह ईश्वर की कृपा से बाल-बाल सुरक्षित बच गए थे।