RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार कि रिपोर्ट/ खगड़िया : 10th का Result 2022 31 मार्च, को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आपको बता दे की खगड़िया जिले के खगड़िया प्रखंड की दसवी परीक्षा परिणाम 2022 में जुली कुमारी टॉपर बनकर पुरे जिले का नाम रौशन किया हैं. उसने कुल 477 नंबर लाकर जिला टॉपर बनी जुली के परिजन खुशी से झूम उठे वहीं जुली ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने माता–पिता और गुरुजनों को देती है। मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करू.
मिल रही जानकारी के अनुसार हम आपको बताते चलें कि जुली कुमारी के पिता घर से दूर रहकर मजदूरी का काम करते हैं और मां हाउसमेकर हैं।
जुली की मां की आंखों से छलके आंसू
बेटी के जिला टॉपर बनने की बात सुनकर पिता–माता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े बेटी की इस सफलता पर उन्होंने अपनी बेटी को गले लगाकर बधाई दी और मिठाई भी खिलाई उन्होंने कहा कि बेटी ने जिला भर में परिवार का मान बढ़ा दिया है। आज वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जुली के पिता शीत सहनी ने बताया कि हमने बेटी की पढ़ाई लिखाई में कभी कोई कमी आने नही दिया है
जुली के पिता शीत सहनी ने यह भी बताया कि मेरी बेटी जो बनना चाहेगी मैं उसको उसके सपना पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। जितेंद्र कोचिंग इंस्टिट्यूट के लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्र–छात्राएं 400 से अधिक अंक प्राप्त कर अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखा और एक बार पुनः साबित कर दिया कि जितेंद्र कोचिंग इंस्टिट्यूट का खगड़िया जिला में दूसरा कोई विकल्प नही है।