जुग जुग जियो फिल्म ने पहले दिन ने तोड़ा रिकॉर्ड ,जाने फिल्म की रिव्यू

MUST READ

झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले के मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी का किया दौरा

निदेशक राजगीर जू सफारी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी नालन्दा के द्वारा माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार को राजगीर जू सफारी के प्रतिक चिंह (मोमेन्टो)...

 

RABG LIVE DESK: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक और.बॉलीवुड के क्यूटेस्ट अभिनेता वरुण धवन की फिल्म जुग-जुग जिओ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है जिसकी गाने पंजाबी वाला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है!

 

और फैंस इस गाने को ढेर सारा प्यार भी दे रहे हैं! इस फिल्म में एक साथ लोगों को कई दिग्गज कलाकार साथ में देखने को मिल सकते हैं वरुण धवन के साथ साथ अभिनेता अनिल कपूर 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर एवं कियारा आडवाणी इस फिल्म में नजर आई है! जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की जबरदस्त कमाई की है हालांकि वरुण धवन की फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया छूकर रिकॉर्ड तोड़ पाने में नाकाम साबित हुई है जुग जुग जियो ने पहले दिन 8.50 करोड रुपए की कमाई की है!


लोगों ने इस फिल्म को ट्वीट कर रिव्यू दिया है उनका कहना है कि यह फिल्म जुग जुग जियो को 3:30 स्टार्ट देकर इस फिल्म की तारीफ की है अपना रिएक्शन शेयर करते हुए उमर ने कहा कि जुग जुग जियो का पहला रिव्यु ओवरसीज सर की तरफ से है और यह फिल्म हिट साबित होगी उन्होंने इस फिल्म को साल 2022 की सबसे बेस्ट फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म बताया है
उसी के साथ साथ आपको बताते चलें कि टि्वटर पर अनेक फैंस फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं एक साइंस ने यह कहा कि फिल्मों में ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई है इस साल लेकिन अब इस फिल्म को रिलीज होने के बाद फैंस को काफी उम्मीद है कार्तिक आर्यन के फिल्म भूल भुलैया तू ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है अब देखना होगा कि क्या वरुण धवन के फिल्म जुग जुग जियो कार्तिक की फिल्म को बीट कर पाती है या नहीं

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म कुकू और नैना यानी कियारा आडवाणी पर आधारित है जो कि बचपन से एक दूसरे से प्यार करते हैं और बड़े होकर शादी भी कर लेते हैं उनकी शादी में जल्द ही उथल-पुथल आनी शुरू हो जाती है ऐसे में तलाक का फैसला करते हैं और इस बात को परिवार से बताने के लिए भारत लौटते हैं लेकिन यहां को तलाक देने का फैसला किया है इसके बाद ही इस फिल्म की असली कहानी शुरू होती है

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts