RABG LIVE NEWS DESK: प्रियतम कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया / खगड़िया: कोशी 24 न्यूज के पत्रकार प्रवीण कुमार प्रियांशु को मोबाइल नंबर +919939937126 से दक्षिण माड़र निवासी केदार नारायण आजाद के पुत्र मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह जिला लोजपा सदस्यता प्रभारी जिला प्रवक्ता ने भद्दी-भद्दी गालियां दी तथा देख लेने व जान से मारने की नियत से उठा लेने की धमकी दिया।
उक्त संदर्भ में पत्रकार प्रवीण कुमार प्रियांशु ने विभिन्न पदाधिकारियों को ऑडियो भेज एवं बहादुरपुर थाना लिखित आवेदन दे कर दोषी पर कार्रवाई करने एवं सुरक्षा देने की मांग किया है।पत्रकार प्रियांशु ने कहा कि कोशी 24 न्यूज में खगड़िया नगर परिषद के कनीय अभियंता रौशन कुमार के संदर्भ में समाचार प्रकाशित किए थे।मामला आरटीआई सूचना के आधार पर उनके फर्जी अवैध नियोजन तथा सरकारी राशि के गवन से जुड़े हुए है।
जिससे आक्रोशित होकर मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने गालियां एवं धमकी दिया है।इतना ही व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का भी काम किया है।पत्रकार ने कहा कि मुझे डर है कि मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना का अंजाम उक्त अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा दिया जा सकता है यदि हमारे साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटती है तो उसका जिम्मेवार उक्त नामजद होंगे।।