RABG LIVE BOLLYWOOD DESK: बॉलीवुड के जाने माने और मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक करण जौहर जो कि सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चा मे बने रहते हैं| आपको बता दें कि करण जौहर की फेमस शो कॉफी विद करण इन दिनों बॉलीवुड में तहलका मचा रही है! कॉफी विद करण सीजन 7 का शुरू हो गया है| शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने शिरकत की थी
इस एपिसोड में दोनों स्टार ने अपनी लाइफ से जुड़े अपने अपने राज को खोले थे और अब वही दूसरे एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है| हम आपको बताते चलें कि इस प्रोमो में दिखाया गया है कि जानवी कपूर और सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान करण जौहर की शो अगले मेहमान बनने वाले हैं|
अब इस शो में देखना यह दिलचस्प होगा कि रैपिड फायर राउंड में करण जौहर जानवी कपूर और सारा अली खान जब रिश्तो में मेहमान बनकर आएंगे अपनी कदम रखेंगे तब उनसे क्या क्या सवाल पूछे जाते हैं|
सारा-जाह्नवी और समांथा-अक्षय के अलावा, वरुण धवन भी अपने ‘जुगजुग जीयो’ के सह-कलाकार अनिल कपूर के साथ शो में दिखाई देंगे. आलिया भट्ट भी रणवीर सिंह के साथ काउच शेयर करेंगी. बता दें कि आलिया और रणबीर जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नजर आएंगे, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं.
कॉफी विद करण सीजन 7 का 7 जुलाई 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा| इसकी घोषणा करण जौहर ने कुछ दिन पहले ही कर दिए थे| जब उन्होंने चैट शो के पिछले सीजन के पहले का एक वीडियो शेयर किया था करण नेम वीडियो में कहा था कि कॉफी विद करण सीजन 7 वापस आ गया है इस बार विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. यह बरा बेहतर और अधिक सुंदर होने वाला है|