RABG LIVE DESK: जदयू (JDU) नेता और जेडीयू के राज सभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत से जुड़े खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह की सेहत काफी खराब हो चुकी थी उन्हें बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा!]
उसी के साथ-साथ आपको बताते चले की जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी उनके गृह आवास पर जाकर उनकी तबीयत का हालचाल पूछा वशिष्ठ नारायण सिंह की सेहत में फिलहाल सुधार देखा गया है वशिष्ठ नारायण सिंह फिलहाल अभी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं कल एयर एंबुलेंस सेवा पटना से उन्हें दिल्ली ले जाया गया था! दरअसल आपको बता दें कि वरिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी उनके कमर का ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण उन्हें लगातार उनकी तबीयत को लेकर समस्या आ रही थी वही उन्हें पेट से संबंधित भी लगातार प्रॉब्लम हो रही थी!
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से वशिष्ठ बाबू अस्वस्थ हैं। रेगुलर चेकअप होता आ रहा है। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है। उनकी स्थिति को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि उनका इलाज अब दिल्ली एम्स में होगा। बता दें कि बीते दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत भी खराब थी, जिसके बाद उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था। अब लालू प्रसाद की हालत में सुधार हुआ है। वे अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।