RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)\ जयमंगला महिला किसान स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नावकोठी एफ.पी.ओ का प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन पहसारा पूर्वी के गाँधीनगर स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया। प्रधानमंत्री के 10000 एफ.पी.ओ कार्यक्रम के तहत एन.सी.डी.सी के माध्यम से प्रदान संस्था द्वारा प्रोत्साहित करने जा रही है। इस क्रयाक्रम में 400 से अधिक किसान उपस्थित थे।इस अवसर पर इस एफ.पी.ओ के बड़े सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारम्भ किया गया।
जयमंगला एफ.पी.ओ के सचिव दीदी ने सभी सदस्यों को इस संस्था का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और मिलजुल कर संगठन के क्षेत्र विस्तार पर निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि एवं प्रदान के पदाधिकारियों के द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। महिला किसानों को आगे बढ़ाने में सहयोग के साथ विभिन्न सरकारी योजना के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की।एफ.पी.ओ से जुड़ने पर किसानों को सहयोग के अतिरिक्त लाभ दो लाख से ढाई लाख, ससमय व उचित दामों पर खाद बीज, पौधा दवाई मुहैया करवाना, उचित दर पर नई कृषि उपकरण की व्यवस्था तथा कृषि उपज के लिए संभावित बाजार एवं बिक्री में मदद, उन्नत तकनीकों पर प्रशिक्षण, कृषि संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गयी।
इस अवसर पर सचिव रिंकू देवी,अध्यक्ष स्वागत देवी, कोषाध्यक्ष पूनम देवी, मनोज कुमार महतो, पूनम देवी, सुलेखा देवी, किरण देवी, रीना देवी, दीपा देवी, बसंती देवी,रिंकू देवी, सिंपी कुमारी इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद