RABG LIVE NEWS DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी में जनता दरबार का आयोजन।नावकोठी पंचायत भवन में रविवार को जनता दरबार का आयोजन मुखिया संघ के महासचिव,प्रखण्ड अध्यक्ष और स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू के नेतृत्व में की गयी।
इस दौरान वादी मोहम्मद आसिफ ने प्रतिवादी मोहम्मद हारुन पर मारपीट करने का आरोप लगाया।वहीं वादी अर्जुन महतो ने प्रतिवादी बबलू महतो पर ज्यादा कर्ज लेकर भरण पोषण ना करने का आरोप लगाया।
बादी पप्पू साह ने प्रतिवादी बिक्कू साह पर रास्ता ना देने का आरोप लगाया।जनता दरबार के दौरान तीनों मामलों को ऑन द स्पॉट के तर्ज पर समाधान किया गया।इस दौरान पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार सिंह, रणधीर सिंह,मोहम्मद अहमद,मोहम्मद रज्जाक, मोहम्मद सलमान वार्ड सदस्य,मोहम्मद रियाज, मोहम्मद इकबाल,श्रवण महतो और नीरज महतो की उपस्थिति में सभी मामलों का समाधान किया गया\नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद