RABG LIVE DESK : मधुबनी पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत की गई…पर्यावरण से मत करो छेड़खानी, वरना सांस लेने में हो जाएगी परेशानी” इस कथन को समझ कर आने वाले परिस्थितियों से भी खुद को बचाने के लिए पर्यावरण को संतुलित रखें।
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पर्यावरण के बचाव के लिए जल जीवन हरियाली योजना अभियान को अपना कर इसकी शुरूआत की। जल जीवन हरियाली अभियान को बिहार सरकार नितीश कुमार द्वारा चलाया गया। इसकी शुरूआत 26.10.2019 में की गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत पश्चिम चम्पारण के चंपापुर गांव से की थी। इस अभियान को जल और प्रकृति में हरियाली बनाये रखने के लिए जल जीवन हरियाली योजना को शुरू किया गया।
बताता चलें कि जल संरक्षण हेतू पट्टीटोल लक्ष्मीपुर निवासी बलभद्र मिश्रा और कृष्ण मोहन मिश्रा के द्वारा नवनिर्मित जलाशय यज्ञ कर समाज कल्याण हेतू समर्पित किया गया। सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान में सहयोग कर इस कार्य को सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर भवेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, सुरेश मिश्रा, उग्रनाथ मिश्रा, उदय शंकर मिश्र उपस्थित रहें । इसके साथ ही सम्पूर्ण ग्रामीण उपस्थित होकर इस योजना के सहभागी बने। उपस्थित सभी ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया।