RABG LIVE NEWS DESK : आईपीएल 2023 का आज होगा रंगारंग आगाज. जी हां इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत आज से होने जा रही है. वैसे आईपीएल का अपना एक अलग फ्लेवर है. रंगीन क्रिकेट, फुल ऑफ कलर्स, डांस, रोमांच, एक्शन और ग्लैमर का तड़का. फॉरेनर्स प्लेयर्स तो दो महीने की फैमिली पिकनिक मनाने इंडिया आते हैं. शायद तभी कुछ लोग इसे इंडियन प्रीमियर लीग की जगह इंडियन परिवार लीग और इंडियन पैसा लीग भी कहते हैं…. क्योंकि टीमें पानी की तरह पैसा बहाती है.
टूर्नामेंट के 16वें सीजन में कुल 52 दिन में 72 मैच होंगे….जिसमें की 70 लीग मैच होंगे. वहीं टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है…. हर टीम अपने ग्रुप वाली टीम से 2-2 मैच और दूसरे ग्रुप वाली टीम से 1-1 मैच खेलेगी. इस लुभावनी टी20 लीग में विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इस आईपीएल की चर्चा करें तो 42 साल के होने जा रहे धोनी के लिए शायद यह आखिरी सीजन हो, ऐसे में वह खिताब जीतकर विदा लेना चाहेंगे. तो वहीं, किंग कोहली
भी अपनी टीम के लिए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे. बता दें कि आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर नया नियम होगा…..इसके कारण टीमें बीच मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव कर पाएंगे. दरअसल टीमें प्लेइंग 11 के साथ पांच सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम देगी…और टीम इनमें से 1 का इस्तेमाल कर पाएगी. इसके अलावा वाइड या नोबॉल पर डीआरएस लिया जा सकेगा. वैसे आज आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग है. बता दें कि सिर्फ एक मैच के ब्रॉडकास्टर राइट्स से बीसीसीआई को 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है..वहीं इससे खिलाड़ियों की भी बंपर कमाई होती है. इसमें खेलने के लिए खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच तक छोड़ने के लिए तैयार होते हैं. बता दें कि सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स
के बीच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे मैच को लेकर ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि हो सकता है महेंद्र सिंह धोनी पहले मैच में नहीं खेलें. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी IPL का पहला मैच खेलेंगे. दरअसल धोनी के खेलने पर संशय इसलिए उठ रहा था, क्योंकि वो प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. यानी कि पहले मैच में धोनी का जलवा देखने को मिलेगा. ऐसे में अब अगले 56 दिनों तक देश और दुनिया में आईपीएल का खुमार लोगों के सर पर चढ़कर बोलता हुआ नजर आ सकता है.