RABG LIVE DESK: इस वक्त खबर बिहार से आ रही है जहां चारों तरफ अग्निपथ को लेकर चर्चाएं चल रही है. और लोग जबरदस्त प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं! उसी को लेकर बिहार के कई जिलों इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है इसकी वजह सिर्फ यही है कि अग्निपथ योजना को लेकर कोई भी अफवाह ना फैले!
बिहार में अग्नीपथ है योजना के विरोध में जो हिंसक प्रदर्शन हुआ है उसके बाद सरकार ने हिंसा रोकने के लिए एक जबरदस्त ठोस कदम उठाया है सबसे पहले तो सरकार ने इंटरनेट सेवा को बंद करवा कर एक दूसरे से जो प्रदर्शनकारी लोग संपर्क कर रहे थे उसे बंद करवा दी शत-शत आपको बताते चलें कि या फार्मूला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी ज्यादा पसंद भी आई
आपको बताते चलें कि इंटरनेट सेवा बंद करने के बाद यह काम भी कर गया अब बिहार में कोई भी अफवाह नहीं चल रही है और अग्निपथ योजना में भी थोड़ी काबू पाई गई है! इसी को देखते हुए आज सरकार ने भारत बंद का ऐलान जारी किया है! आज अग्नीपथ योजना को लेकर बिहार में जिन जिलों का इंटरनेट सेवा बंद किया है
उसमें से भोजपुर रोहतास कैमूर औरंगाबाद पश्चिम चंपारण बक्सर समस्तीपुर नवादा लखीसराय वैशाली सारण खगरिया शेखपुरा इन सभी जिलों में आज इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है आज जब लोग सुबह उठे तब उन सभी के फोन में मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनियां के तरफ से एक टेक्स्ट मैसेज आई थी जहां पर लिखी थी आपकी इंटरनेट सेवा अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई है|