RABG LIVE DESK: नालन्दा जिले के रग्बी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वेता शाही को गृह क्षेत्र नालन्दा में अभिनंदन किया गया।स्वेता शाही इंडोनेशिया जकार्ता में आयोजित एशियन रग्बी सेबेन्थ ट्रॉफी में भारत की टीम का हिस्सा थी,टीम ने ट्रॉफी में सिल्वर पदक हासिल किया है।पदक दिलाने में कामयाब होकर घर बापसी पर रग्बी खिलाड़ी स्वेता शाही का नालन्दा जिले के नालन्दा मोड़ पर बैंड बाजे के साथ नालंदा रग्बी की खिलाड़ी एवं स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने फूल मालाओं से किया।इस दौरान स्वेता शाही के पिता का भी लोगों ने अभिनंदन किया।
स्वेता शाही अपने कामयावी पर काफी खुश दिखी।उन्होंने कहा कि आज का दिन एक जीवन का यादगार पल रहेगा।कहा कि जिस टीम का हम हिस्सा थे ,उस टीम ने देश को सिल्वर पदक दिलाने में कामयाब हुआ है ,जिससे काफी खुशी महसूस हो रहा है।इस कामयावी में टीम के सभी खिलाड़ियों का अहम भूमिका रहा ,और मिलकर कामयावी हासिल किया है।उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स से जुडे हुए कोई भी लोग हों कभी निराश मत होयें ,बस मिहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।अपने इरादे को मजबूत रखिये,सपना जरूर पूरा होगा |
इस अवसर पर एंजल योग के जय सिंह,मुखिया सबैत निभा देवी,स्पेन्दू कुमार, सुभाष प्रसाद,अरुण सिंह, संजय कुमार,रंजीत शर्मा, सिद्धि प्रसाद,संतोष कुमार, सुबोध गुप्ता सहित अन्य स्थानीय रग्बी खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।