RABG LIVE DESK ; बिहार से खबर सामने आ रही है, जहां पुलिसकर्मियों को बड़े स्तर पर ट्रांसफर किया जा रहा है बता दे की सारण में शुक्रवार को जिले के 18 थानाध्यक्ष सहित 3 सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है, यानी 4 मार्च 2022 को जारी पत्र के आधार पर यह स्थानांतरण किया गया। यह पूरा प्रक्रिया एसपी संतोष कुमार के दिशा निर्देश पर हुआ है।
बताते चलें की एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी किया गया है, स्थानांतरण/पदस्थापना का कारण समय आपकी पूर्ण होने के साथ विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण बताया गया है। 19 थानाध्यक्ष / प्रभारी थानाध्यक्ष का स्थानांतरण और पदस्थापना को बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है।
अपराधी जिले के किसी नगरी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इसको मद्देनजर रखते हुए अपराध नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी का स्थानांतरण और पदस्थापना हुआ है। शहरी क्षेत्र के मुख्य थाना छपरा नगर थाना और भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्षों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। नगर थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह के समयावधि पूर्ण होने से सदर अंचल के सर्किल इंपेक्टर बनाया गया है. जबकि भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश झा को नगर थाना का अध्यक्ष के रूप में पदस्थापना किया गया है।