RABG LIVE DESK : इस वक्त खबर नावकोठी (बेगूसराय) से आ रही हैं जहां नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रजाकपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा प्राइमरी स्कूल बेगमपुर,अपग्रेड मिडिल स्कूल चक्का, प्राथमिक,आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, जन वितरण प्रणाली की दुकान, वृद्धा पेंशन, ग्रामीण सड़क की स्थिति, अधिप्राप्ति केन्द्र, मनरेगा योजना, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन और भू राजस्व संबंधी मामले का गहण निरीक्षण किया।
प्रमोद पोद्दार वार्ड न० 8 के घर पर चलाए जा रहे, आपको बता दे की अतिरिक्त उपस्वास्थ केन्द्र बन्द पाया गया। बेगमपुर वार्ड संख्या 02 के नलजल योजना के जांचक्रम में ग्रामीणों ने बताया कि इस पंप से खेत पटवन और मवेशी धोने में प्रयोग किया जाता है।
साथ ही साथ आपको बताते चले की वहां के ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी विभाग के द्वारा संचालित नलजल में फिल्टर नहीं रहने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है। वीडियो निरंजन कुमार ने कहा कि जल का दुरूपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 93 वार्ड संख्या 02 में 20 के बदले 11 की उपस्थिति देखकर और आंगनवाड़ी केन्द्र का अपना भवन होते हुए भी निजी घर में चलाते हुए देखकर संचालिका पर बहुत बिफरे।इस दौरान सरकारी भवन में आंगनवाड़ी केन्द्र चलाने का निर्देश दिया। बेगमपुर स्कूल जांच के दौरान बच्चे कम पाए गए और पठन पाठन की सही जानकारी नहीं पायी गयी।इस दौरान शिक्षक की भुमिका भी निभाई। मनरेगा के तहत चक्का कामाथान में 88,45,429 रूपए की लागत से बन रहे सड़क की जांच की।
जलजीवन हरियाली के तहत कुंआ जीर्णोंदार का भी निरीक्षण किया।रजाकपुर पैक्स में गेंहू अधिप्राप्ति तथा जनवितरण प्रणाली के दुकान का भी जायजा लिया।आवास योजना के लाभार्थी जो गृह का निर्माण नहीं किए उनको एक सप्ताह के अन्दर निर्माण करने का आदेश दिया।मौके पर बीसीओ ओंकार कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान, स्कूल प्रधान रामविलाश मोची,शंभू महतों सहित ग्रामीण मौजूद थे। नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद