RABG LIVE DESK: सहरसा मे डाक विभाग द्वारा पटना में आयोजित होने वाले 24 से 27 फरवरी 2022 को राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन होगें. आपको बता दें कि इस उद्घाटन को बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान करेगें उद्घाटन| तो वही उद्घाटन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक संस्कृति केंद्र पटना में भाग लेने हेतु डाक विभाग का प्रतिनिधिमंडल डाक अधीक्षक नालंदा उदय भान सिंह के नेतृत्व में होगा और सांसद नालंदा कौशल कुमार से भेंट कर विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करने का अनुरोध किए हैं
बता दें कि डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने कहा कि नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार डाक कर्मी को हमेशा सम्मान देते हैं और डाक विभाग के कार्यक्रम में हमेशा भाग भी लेते हैं| एवं डाक कर्मी के सुख दुख में हमेशा उनका साथ देते हैं और उनके साथ खड़े रहते हैं| सांसद श्री कुमार का व्यक्तित्व साधारण वह मृदुभाषी है उन्होने कहा कि डाक कर्मी बिना मौसम का प्रवाह किए बिना ठंडा गर्मी बरसात चाहे कोई भी सीजन हो वह हर घर की जरूरी पत्र पहुंचाने से कभी नहीं हिचकते वह समय से उनके घर तक उनकी जरूरी संदेश पहुंचाते हैं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डाकघर में हमारे समाज के सभी लोग सभी घर गांव के पगडंडियों से लेकर शहर के चकाचौंध वाले व्यक्तियों का जानकारी रखते हैं|
डाक कर्मी को देखने के बाद चेहरे पर खुशी झलकती है चाहे वह किसी भी भाग का नियुक्ति पत्र हो या सुखद या फिर दुखद संदेश हो दोनों भाव में डाक कर्मी को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है और उसी की कड़ी में डाक विभाग ने मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए हैं उसे स्वीकार करके मैं उक्त कार्यक्रम में डाक विभाग एवं डाक कर्मी उत्साहवर्धन में अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करूंगा|
इस खास मौके पर जनसंपर्क निरीक्षण राजू सिंह सहायक डाकपाल काउंटर शैलेंद्र कुमार ,जदयू प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, विजय सिंह मुखिया ,अमित कुमार अधिवक्ता आदि लोग उपस्थित थे