रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में पठन कक्ष का शुभारंभ

MUST READ

 

RABG LIVE DESK: कुमार गौरव की रिपोर्ट/चेरियाबरियारपुर : ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंगीभूत इकाई रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा । पिछले एक साल से महाविद्यालय पुस्तकालय में पठन कक्ष बनाने की जो योजना पर काम चल रहा था जिसे अमलीजामा पहनाया गया और महाविद्यालय पुस्तकालय में पठन कक्ष का शुभारंभ किया गया ।

अब महाविद्यालय पुस्तकालय से पुस्तक निर्गत कराकर विद्यार्थी अपने घर भी ले जा सकते हैं और चाहें तो पठन का में बैठ कर भी अध्ययन कर सकते हैं। मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण पासवान ने छात्रों एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। हिंदी विभाग के प्रो० डॉ विजय कुमार ने इस अवसर पर पुस्तक, पुस्तकालय और शिक्षक का आपसी संबंध के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । उपस्थित सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मकचरियों ने इस अवसर पार खुशी व्यक्त किया। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार पासवान ने पुस्तकालय के नियमों से सभी को अवगत करवाया तथा इसके संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी को ध्यान में रखते हुए प्रति दिन 2-3 बजे के बीच पुस्तक निर्गत एवं वापस लिया जाएगा। इस कार्य का संपादन महाविद्यालय के कर्मचारी श्री रामसुंदर झा और श्री सुमन सौरभ के द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थी इन सभी सुविधाओं का लाभ अपना पहचान पत्र दिखा कर ले सकते हैं। बिना परिचय पत्र के पुस्तकालय में प्रवेश वर्जित होगा। मकहाविद्यालय के इस प्रयास से विद्यार्थियों में बहुत उत्साह देखा गया । मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ने पुस्तकालय इस नए सुविधा का लाभ भी उठाया साथ ही महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया ।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts