RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय टेकनपुरा में मंगलवार को जीर्णोद्धार भवन का विधायक सूर्यकांत पासवान के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान गांव ग्राम विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता मुखिया सुनैना देवी ने की।संचालन शिक्षक हर्षवर्धन ने किया। गांव के प्राथमिक शिक्षा पर चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि आज सरकारी स्कूल के शिक्षक अपने बच्चे को अपने साथ न पढ़ा कर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं ।अपने विद्यालय की पढ़ाई पर जव खुद सरकारी शिक्षक को संतोष नहीं है।सरकार की सोच थी कि गांव के शिक्षक अपने परिवार एवं समाज के बच्चों को पढाई के साथ साथ संस्कारवान बनाएंगे।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस विद्यालय के भवन के अतिरिक्त जमीन नहीं है।उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर आसपास के ग्रामीण जमीन देकर सहयोग करें तो विधायक फंड से चहारदिवारी निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रो चुनचुन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता आदि पर विस्तार से चर्चा की।वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी डफरपुर में बच्चों का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर प्रमुख अनिता देवी,रितुरंजन कुमार उर्फ छोटू कुमार,सदानंद मिश्र,अभय झा,गणेश सिंह,जिप प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,रबीन्द्र सिंह,महेन्द्र महतों सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद