डायमंड जुबली क्रिकेट के अंतिम लीग मुकाबले में नावकोठी ने तेतरी को 203 रनों से हराया

MUST READ

 

RABG LIVE DESk: नावकोठी (बेगूसराय) नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट/ स्थानीय अयोध्या प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय नावकोठी के खेल मैदान में आयोजित डायमंड जुबली क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें व आखिरी लीग मुकाबले में नावकोठी की टीम ने तेतरी को एकतरफा मुकाबले में 203 रनों से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। जहां उसका मुकाबला अगले रविवार को केसावे के साथ होगा।

नावकोठी के कप्तान अवनीश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहले ही ओवर में नावकोठी को बिना खाता खोले पहला झटका लगा। और 13 रन जुटाने में ही तीन शुरुआती झटके लगे। किंतु उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे गुड्डू और विकास ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। गुड्डू ने विस्फोटक अंदाज में मात्र 57 गेंदों में 28 छक्के की मदद से नाबाद 198 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं विकास ने भी ताबड़तोड़ 37 गेंदों में 74 रन बनाए दोनों बल्लेबाजों के बीच रिकार्ड 229 रनों की साझेदारी हुई। इनकी बैखोफ बल्लेबाजी की बदौलत नावकोठी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 291 रन बनाए।

भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेतरी की टीम 10 वें ओवर में मात्र 88 रनों पर ही ढेर हो गई। नावकोठी के गेंदबाज केशव पाठक ने 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच गुड्डू को नावकोठी थाना के एसआई अनिल मिश्रा ने प्रदान किया। मैच में एम्पायर विकास और पंकज सिंह, कमेंटेटर रजनीश कुमार एवं मृत्युंजय सिंह, स्कोरर यश राज, मैनेजर अमित पाठक, संयोजक दीपक कुमार दिलकश, संचालक मारूति सहवाग सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts