RABG LIVE DESK: और इस वक्त खबर बिहार के रोहतास जिले से आ रही है जहां यारा प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल भलुनीधाम मैदान का पैसा बांटने को लेकर दो पुजारियों के बीच में तू तू मैं मैं से शुरू होकर लाठी-डंडे तक विवाद पहुंच गए जी हम आपको बता दें कि भगवान की दान पेटी में डालने वाले श्रद्धालु की भगवान पर अर्पण करने वाली पैसे को लेकर दो पंडितों के बीच विवाद खड़ा हो गए!
इस संबंध में आपको बता दें कि ऐसा बताया जा रहा है कि स्तूप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भलुनी धाम के कैंपस में आने जाने वाले भक्तों दान पेटी में अपना स्वेच्छा के अनुसार दान करते हैं श्रद्धालुओं के द्वारा दान के रुप में दिए गए राशि जब काफी जमा हो जाती है तो मां भालूनी भवानी का कैंपस उस वक्त रन क्षेत्र में बदल गया जब पैसा बांटने की बात आई तो दान के पैसे बांटने को लेकर दो पुजारियों और उनके सहयोग के बीच जमकर विवाद खड़ा उठ गया है!
बातों से बात नहीं करी तब दोनों पुजारी लाठी डंडे पर उतारू हो गए जिस वक्त यह घटना हो रही थी उस वक्त किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसकी वजह से उनका या वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि इस क्षेत्र में लाठी-डंडे चलने के बाद किसी की हताहत होने की सूचना नहीं हुई है!