RABG LIVE NEWS DESK : गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत 15.3. 2023 की रात्रि में गिरियक थाना अंतर्गत घोराही गांव के पास एनएच 31 पर निर्माणाधीन पुल में रात्रि सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर तैनात गार्ड सनोज सिंह पिता गनौरी सिंह मरकट्टा निवासी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिया गया था.इस समय उसकी पत्नी बेबी देवी द्वारा एक लिखित आवेदन गिरियक थाना मैं दिया गया था. जिसके आधार पर अज्ञात अपराधीयों के विरुद्ध गिरियक थाना में f.i.r. कराया गया था.
घटना को पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा नालंदा द्वारा काफी गंभीरता से लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के द्वारा दौरान तकनीकी अनुसंधान एवं हुमन इंटेलिजेंस के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया. तथा घटना में शामिल मृतक के पुत्र श्री केश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि उसने हत्या में प्रयुक्त चाकू को ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया था. अभी के मोबाइल से आर्डर से संबंधित को प्राप्त किया गया था उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया श्रीकेश कुमार के द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया. एसआईटी में शामिल राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सूर्यमणि राम, गिरियक थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , डीआईओ टीम पुलिस अवर निरीक्षक मिलन कुमार राय, गिरियक थाना एवं गिरियक थाना के सशस्त्र बल टीम में मौजूद थे.