RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\परबत्ता बिना डॉ अवैध नर्सिंग होम एवं बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड चला रहे थे।, जाँच के दौरान बंद करने का दिया आदेश :- पी एच सी प्रभारी- डॉ राजीव रंजन\खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता पी एच सी से सटे कुछ ही दूरी के पास बिना डॉक्टर एवं बिना रेडियोलॉजिस्ट चला रहे हैं।
अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड वही बताते चले की बीते दिन वही उच्च अधिकारी के निर्देश पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन, बीएचएम दीपक कुमार, राजा कुमार आदित्य कुमार गठित टीम कर जांच करने पहुंचे थे.अवैध मां जीवन दानी अल्ट्रासाउंड मे जांच के दौरान बिना रेडियोलॉजिस्ट के ही टेक्नीशियन अपना काम निपटा रहे थे. वही अवैध मां जीवन दानी अल्ट्रासाउंड के टेक्नीशियन को सोमवार तक सारे कागजात दिखाने को लेकर निर्देश दिया गया है साथ ही यह भी कहा गया है कि बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड चलाना गैरकानूनी है इतना ही नहीं अभी बंद करने का भी आदेश दिया है, वही राका तेमथा गांव के पास अवैध नर्सिंग होम एलेक्स सेवा सदन मैं भी बिना डॉक्टर के महिला का ऑपरेशन कर प्रसव किया जाता था।
वहीं इस मामले को लेकर खबर को प्रमुखता से चलाया गया था। जो बिना डॉक्टर के प्रसव महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ करते थे. वही कभी-कभी यह भी देखने को मिलता था की इस खेल में आशा की अहम भूमिका मिलती थी. वह बीते दिन बाबा अजगैबीनाथ में जो प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई थी । इस कांड में भी आशा कर्मी एवं एंबुलेंस कर्मी की अहम भूमिका थी।अगर परबत्ता पी एच सी मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा तो एंबुलेंस कर्मी सहित आशा भी दोषी इसमें पाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सीएचसी में भर्ती कराये बिना ही सीएचसी मे प्रशव कक्षा मे एडमिड हो जाता हैं वही प्रशव होने के स्थिति मे होते हैं तो उसे चंद रूपये के लिए रेफर कर देते हैं. वही कुछ ही दुरी पर अवैध नर्सिंग होम मे 35 से 40 हजार रुपए मे प्रशव महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं.
बताते चले की बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल में जो प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु हुई थी 24 घंटा पहले परबत्ता पीएचसी में गुजार चुके थे. जबकि कोई भी पेशेंट पी एच सी आते हैं तो वह पी एच सी में एडमिट होते हैं लेकिन प्रसव के लिए जो आते हैं महिला उसे एडमिट नहीं किया जाता है। वहीं अवैध रूप से चल रहे एलेक्स सेवा सदन हॉस्पिटल संचालकों को सोमवार को सभी कागजत के साथ पी एच सी मे प्रस्तुत होने के लिए कहा गया हैं और नर्सिंग होम गैरकानूनी तरीके से यदि संचालन होना साफ हो जाएगा उन पर कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को सील कर संचालक सहित मकान मालिक पर एफआईआर कर माननीय न्यायालय में भेज दिया जाएगा।