RABG LIVE DESK : बिहार के सरकारी अस्पताल की बात करें तो लोग अस्पताल आकर अपने इलाज करवाते हैं तो वही सरकारी अस्पताल के ही कर्मचारी अगर मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने पर अगर उतर आए तो ऐसे ही घटना पटना के (IGIMS) आईजीआईएमएस से आ रही है, जहां सुरक्षा के लिए तैनात किए गए गार्ड ने इलाज करवाने आई वर्षा और उनके परिजन के साथ दुर्व्यवहार एवं उनके साथ मारपीट की गई है!
मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने भी आया है और वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है इस वीडियो में तैनात प्राइवेट गार्ड अटेंडेड की पिटाई कर रहे हैं!
इस बात की जानकारी जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव को हुई तो पप्पू यादव ने आनन-फानन में आईजीएमएस जायजा लेने पहुंच गए. जहां पर उन्होंने सबसे पहले मरीज से मिलकर उनसे बातचीत की एवं उनके बारे में जानकारी ली. उसके बाद अस्पताल में हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज भी करवाया अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों को फोन भी लगाया और इस मामले में दोषी सुरक्षाकर्मी के ऊपर जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात भी कही साथ ही साथ आपको बताते चलें कि पप्पू यादव ने यह भी कहा कि लोग मुश्किल वक्त में अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल आते हैं अगर इन लोग के साथ ही ऐसा व्यवहार किया जाएगा उनके साथ ही मारपीट की जाएगी तो क्या बचेगा!
आपको बता दें कि जिस मरीज की पिटाई की गई थी उनका नाम वर्षा एवं उनके परिजन थे और वह लोग आईजीएमएस के वार्ड मेक रूम नंबर 405 के अंदर एडमिट है पप्पू यादव ने करें एक्शन लेने के साथ कहां की अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो हम कोई बड़ा एक्शन तुरंत लेंगे!