RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) / नावकोठी पंचायत के जामा मस्जिद में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रजाकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश महतों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण का निर्माण होता है।
शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता मो सकिल बेग ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह ताला से क्षेत्र में अमनचैन के लिए दुआ मांगी। इसमें वार्ड सदस्य मो सलमान ने कहा कि लगभग 40०डिग्री की तपती गर्मी में भी मुस्लिम समाज के लोग अपने रब की इबादत के लिए भूखे प्यासे रहकर रोजा रखा जो काबिले तारीफ है।
शिक्षक और समाज सेवी इन्द्रदेव महतों ने कहा कि उल – मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है।मो इकबाल जफर ने कहा कि जो शख्स रोजेदारों को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर अता फरमाता है।इस अवसर पर रोजेदार सहित अन्य गणमान्य लोग जामा मस्जिद के इफ्तार पार्टी में शामिल थे।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद