RABG LIVE DESK: रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ जयप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट\ बिक्रमगंज/रोहतास। खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है,जहाँ बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित MS मैरेज हॉल में महा परिवर्तन आंदोलन के बैनर तले सामाजिक चेतना अभियान के तहत बीके सिंह( आईपीएस , बीआरएस) ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बिहार बदलेगी तो देश की तस्वीर बदलेगी।
उन्होंने आरा रोड स्थित M.S. मैरेज हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के आर्थिक, सामाजिक, अपराधिक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों में बिहारी शब्द गाली का पर्याय बन चुका है। जिसे मिटाने के लिए बिहार वासियों को संगठित होकर मतदान के दिन 2 मिनट के लिए ईमानदारी बरतते हुए सुयोग्य एवं स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को करें मतदान । तेलंगाना कैडर के आईपीएस बीके सिंह ने वर्ष 2020 में वीआरएस लेने के बाद बिहार में सामाजिक चेतना अभियान चला रहे हैं । कैमूर ,बक्सर में सामाजिक चेतना अभियान चलाकर शुक्रवार को बिक्रमगंज में पहुंचे बीके सिंह ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता किया । उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर किया चर्चा एवं गांव ,पंचायत ,प्रखंड, जिला ,राज्य स्तर पर महा परिवर्तन आंदोलन के बैनर तले कमेटी बनाने की बातें कहा। संगठित हो कुरीतियों का करें बहिष्कार। वहीं संझौली में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जाति, धर्म दल से ऊपर उठ राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु स्वच्छ, ईमानदार सरकार चुने । जिससे राज्य में कल कारखाने स्थापित हो ,युवाओं के रोजगार के अवसर मिले। शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में सुधार हो । निजी शिक्षा व्यवसाय का रूप ले चुकी है जबकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति संतोष जनक नहीं हो पा रहा है।
विभाग में सुधार हो कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए संगठित हों। मौके पर कई वक्ताओं ने महा परिवर्तन आंदोलन के मूल उद्देश्यों को लोगों के बीच रखा। जिसमें जाति, धर्म, राजनीति ,पैसे से परे किसी भी दल को केवल अच्छा उम्मीदवार को मत देकर जिताना और बुरे को हराना अन्याय एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुरक्षित सरकार एवं इमानदार प्रशासन हो। संपूर्ण एवं उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रसार हो। स्वच्छ गांव स्वच्छ शहर हो। सभी झगड़े का आपसी बातचीत से हो समाधान। इस अवसर पर संयोजक एल एम चौधरी ,मनीष चौबे, तेनु उपाध्याय, श्रीकांत पांडे, बी एस उपाध्याय, मुनेश्वर कुमार, एस ए खां आदि उपस्थित थे ।संचालन चंदन कुशवाहा ने किया।