RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव और आयुष्मान भारत योजना के चौथे वर्ष के स्थापना दिवस पर पीएचसी नावकोठी में के शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेला का उद्धाटन बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान ने किया। जिसमें स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में लचर व्यवस्था और मेला में रोगी को न देख चिकित्सा प्रभारी राजीव रंजन को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।स्वास्थ्य प्रवंधक आशुतोष गांधी के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य मेला में सुविधा हेतु काउंसलिंग और इलाज हेतु अलग – अलग काउंटर बनाए गए थे। मेला में संचारित एवं गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग, अंगदान का पंजीकरण, समान चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य , टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, त्वचा रोग,कुष्ठ निवारण, मलेरिया ,टीवी नियंत्रण , आरटीआई, एसटीआई, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कैंसर जांच एवं नियंत्रण जागरूकता, अंधापन की रोकथाम, मद्यपान एवं धूम्रपान के सेवन से पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी से आम जनों को अवगत करवाया गया।इस दौरान रोगी को इलाज के बाद निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई।

इस दौरान मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू, डॉ नितिन कुमार, डॉ भारती भूषण, डॉक्टर रीमा राज,डॉ श्याम बाबू, डॉक्टर प्रेमचंद कुमार, डॉ हिमांशु कुमार, बीएमडब्ल्यू आनंद कुमार, डॉक्टर आनंद कुमार, आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर परमानंद, बीसीएम सुशील कुमार, बीएमईए दिनेश कुमार, जीएनएम, रवि शंकर कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद