RABG LIVE NEWS DESK: नालंदा में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलानी गांव का बताया जा रहा है। जो दो दिन पूर्व का है। वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक सोनू कुमार घर घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। 5 फरवरी को गांव के ही एक किशोरी के यहां वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए गया हुआ था।
तभी गांव वाले ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद सोनू की जमकर पिटाई कर दी गई हालांकि कुछ देर बाद ही दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया और स्वजातीय होने के कारण तुरंत दोनों की शादी करा दी गई। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं यह घटना पूरे प्रखण्ड के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो युवक का चरित्र पूर्व से ही ठीक नहीं था और इसे लेकर गांव वालों को कई शिकायतें भी मिल चुकी थी। जिसके बाद 5 फरवरी को होम ट्यूशन पढ़ाने गए एक किशोरी के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया।
वहीं सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों से जानकारी प्राप्त हुई है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।