RABG LIVE DESK: गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा\ अखंड कीर्तन की आगाज कलश शोभायात्रा से हुआ शुरू
थरथरी में देवी-देवताओं के जयकारे के बीच सोमवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन को लेकर,भव्य कलश यात्रा निकाली गई। थरथरी बाजार काली स्थान के निकट आयोजित अखंड कीर्तन की आगाज कलश यात्रा से हुआ। सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुईं।
गाजे बाजे के साथ पूजा स्थल से निकली कलश यात्रा सूर्यमंदिर घाट पर पहुंची। जहां कलश में जल भरा गया। वहां से थरथरी डीह, बिगहा ,गंज, होते हुए पूजा स्थल पर पहुंचे। आयोजकों रामप्रित मिस्त्री ने बताया कि कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हो गई। ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अखंड कीर्तन शुरू किया गया।
इस दौरान ब्राह्मण अजय पांडे चंदन पांडे ने बताया की गांव में अखंड कीर्तन होने से सुख शांति की प्राप्ति होती है । और आपस में प्रेम भाईचारे बना रहता है। इस मौक पर पुजारी पंकज कुमार, मिथलेश कुमार, धर्मवीर कुमार एवं स्थानीय समाजसेवी मुन्ना प्रसाद ,शैलेन्द्र कुमार, श्रवण प्रसाद, मनोज पासवान,पंकज कुमार, रामप्रित मिस्त्री, राहुल कुमार, जगनारायण, नरेश विश्वकर्मा,दीपक कुमार, बालाजी, मुकेश चौधरी,सूरज ठाकुर ,मुखिया पति आनंद मोहन उर्फ हप्पू जी एवं इलाके के दर्जनो लोग फलहार रह कर अखंड किर्तन गा रहे है