RABG LIVE DESK: बिहार में आज से कांग्रेस पार्टी के लोग सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन करने वाले हैं बना देगी आज कांग्रेस का राज भवन मार्ग शुरू होने जा रहा है. जहां पर महंगाई के मुद्दों को लेकर सरकार को कांग्रेस जमकर अपना घेराव करेगी |
इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के लोग महंगाई से लेकर बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दे शामिल करेंगे एक तरफ जहां विपक्षी लगातार जांच एजेंसियों के घेरे में है तो वहीं कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि आज से आंदोलन की शुरुआत करेगा इसके बाद वह 9 अगस्त के सभी जिलों में पार्टी के नेता कार्यकर्ता 75 75 किलो मीटर का रोड जो भी करेंगे|
पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। जिसे लेकर विपक्ष का कहना है कि गरीबों की आमदनी अगर 10 से 15 हज़ार है और अगर घर में चार लोग भी हो तो उनके पास एक पैसा नहीं बचता। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। बच्चों की पढ़ाई, घर का किराया, बिजली बिल सब कुछ महंगा हो गया है।
इस विरोध प्रदर्शन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. गहलोत के सुबह नौ बजे तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. कांग्रेस मुख्यालय में सुबह राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी ब्रीफिंग की जाएगी. इसमें केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, जयराम रमेश मौजूद रहेंगे.