RABG LIVE NEWS DESK: शादी नवरात्रि 26 सितंबर 2022 यानी सोमवार से शुरू हो रहे हैं नवरात्रि के पहले दिन शुक्रवार ब्रह्मा योग का अद्भुत संयोग बनने के कारण इसे बेहद खास माना जा रहा है. इस साल नवरात्रि पर माता रानी का सवारी क्या होगा वह हम इसके आगे आपको बताते हैं तो सबसे पहले आपको हम यह बताते हैं कि माता रानी सिंह की सवारी करती है लेकिन नवरात्रि में धरती पर आती है तो वह अपनी सवारी बदल कर आती है अलग-अलग दिन के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के वाहन अलग-अलग होते हैं जैसे की डोली नाउ घोड़ा भैंसा मनुष्य और हाथी होता है इन सभी सवारी का अलग अलग महत्व होता है !
आपको बता दें इस साल माता रानी हाथी की सवारी कर धरती पर आगमन कर रही है इसका यह मतलब है कि सुख समृद्धि खुशी सभी के यहां आने वाला है और साथ में बारिश की भी संभावना होने वाली है! हाथी की सवारी को बेहद ही अच्छी मानी गई है तो वही विदाई का दिन बुधवार या शुक्रवार को होता है तो भी उनका वाहन हाथी होता है यानी उनकी विदाई थी हाथी की सवारी पर ही होने वाली है इसका मतलब है खुशी-खुशी मां दुर्गा आएंगी और खुशी-खुशी वह विदा लेंगे और सभी भक्तों से अगले साल आने की खुशियां भी मनाएंगे!
नवरात्रि का आरंभ पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की आराधना से होगी इन नवरात्र में मां दुर्गा स्वर्ग लोक से पृथ्वी लोक पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने आती हैं बता दे पहले दिन 26 सितंबर को कलश स्थापना का सही मुहूर्त सुबह 6:11 से 7:51 तक है